top of page
Search
Writer's pictureDev Rai

Every Child is Special

हर बच्चा विशिष्ट है। इस दुनिया में जन्म से कोई प्रतिभावान नहीं होता बल्कि हर व्यक्ति में कोई न कोई विशेषता होती है। अक्सर माता-पिता सोचते हैं कि उनके बच्चे में अन्य बच्चों की तुलना में कुछ कमी है। इसलिए कभी कभी वे बच्चे को डांट कर यह कमी दूर करने की कोशिश करते हैं। परंतु अब अपने बच्चे की कमी के बारे में सोचने के बजाए बच्चे के ऐसे गुण के बारे में सोचें जो दूसरे बच्चों में नहीं हैं। अब एक काम करें, अपने बच्चे के 10 ऐसे गुणो के बारे में सोचें जो दूसरे बच्चों में नहीं हैं। जब भी अवसर मिले इन गुणों की सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा करें। इससे बच्चे का आपके प्रति स्नेह और आत्मविश्वास बढ़ेगा। भगवान ने प्रत्येक बच्चे को कोई न कोई विशेष गुण दिए ही हैं, आपको सिर्फ उन गुणों को खोजना या पहचानना भर है।



21 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page